जापान में इस अनोखे तरीके से कम किया जा रहा कोरोना का खौफ, आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान

By: Ankur Tue, 25 Aug 2020 6:42:55

जापान में इस अनोखे तरीके से कम किया जा रहा कोरोना का खौफ, आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान

पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी हैं जिसके चलते लोगों में एक खौफ भी पैदा हो गया हैं। लोगों में इसका डर बढ़ता ही जा रहा हैं जिसका असर लोगों को मानसिक रूप से परेशान कर रहा हैं। इस डर को कम करने के लिए लोग कई तरीके आजमा रहे हैं। लेकिन जापान में इसके लिए एक अनोखा ही तरीका आजमाया जा रहा हैं जो हैरान करने वाला हैं। ‘रॉयटर्स’ की एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के अनुसार एक जापानी ग्रुप लोगों के दिमाग से ‘कोविड 19’ का डर निकालने के लिए उन्हें ताबूत में लिटाता है, जिनके आस-पास हाथ में धारदार आरी लिए जॉम्बी घूमते हैं!

weird news,weird incident,weird idea,coronavirus,coffins chainsaws,japan stress relief ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, अनोखा आईडिया, कोरोनावायरस, जापान का अनोखा तरीका, कोरोना का डर

आप सभी को हम यह भी बता दें कि टोक्यों में इस हफ्ते के आखिर से ग्राहक 2-मीटर (साढ़े 6 फुट) के एक खिड़की वाले बॉक्स में लेटकर ‘कोविड 19’ का खौफ निकाल सकते हैं। यही नहीं बल्कि इस दौरान बॉक्स में लेटे शख्स को डरावनी कहानी सुनाई जाती है और वो ताबूत में लेटकर एक्टर्स को अभिनय करते भी देख पाटा है। इसके अलावा कुछ नकली हाथ उसे पोक (कोंच) भी करते हैं। इसी के साथ उस पर पानी की फुहार भी पड़ती है। इस बारे में प्रोडक्शन कंपनी ‘कोवागसेटाई’ के कोऑर्डिनेटर केंटा इवाना ने कहा, ‘इस महामारी के चलते बहुत से लोग तनाव से जूझ रहे हैं। हमें उम्मीद है कि ‘स्केयर स्क्वाड’ नाम के इस 15 मिनट के शो से लोगों को जोर से चीखने का एक मौका मिलेगा, जो उन्हें इस तनाव से थोड़ी राहत दिलाएगा।’

इस शो में जाने वाले 36 वर्षीय कजुशिरो हाशिगुची ने इस बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘कोरोना वायरस के कारण बहुत से इवेंट कैंसिल हुए। ऐसे में, मैं अपने तनाव से छुटकारा पाने का एक रास्ता तलाश रहा था। शो पर करीब 7।60 डॉलर खर्च करने के बाद उन्होंने कहा मुझे अच्छा महसूस हो रहा है।' जी दरअसल कोरोना के मामले कई जगहों से सामने आ रहे हैं और दिन पर दिन यह बढ़ते ही चले जा रहे हैं। इसी लिस्ट में जापान भी शामिल है जहाँ से बीते शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,034 नए मामले आए थे।

ये भी पढ़े :

# आजीवन अविवाहित रहीं थी दुनिया की सबसे अमीर यह शहजादी, डिजाइन किया था दिल्ली का चांदनी चौक

# रहस्यों से भरी है चीन की दीवार, आखिर क्यों कही जाती हैं 'दुनिया का सबसे बड़ा कब्रिस्तान'

# सिर्फ दो राज्यों में मिलती हैं देश की सबसे महँगी सब्जी, बाजार में आते ही बिकती हैं हाथों-हाथ

# हर कोई करना चाहेगा यह नौकरी, बैठे-बैठे बिना किसी काम के मिलेंगे 1.41 लाख रुपये!

# साबुन जिसकी कीमत 1.80 लाख, खासियत ऐसी की अमीर लोग देते हैं स्पेशल आर्डर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com